बिहारशरीफ, नवम्बर 1 -- देश के लिए खतरा है भाजपा-आरएसएस का गठजोड़ : डी राजा भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव ने केन्द्र व राज्य सरकारों पर साधा निशाना भाकपा प्रत्याशी के पक्ष में की मतदान करने की अपील महागठबंधन के दो प्रत्याशियों के सवाल को टाल गये डी राजा फोटो: सीपीआई : बिहारशरीफ के मंसूरनगर मोहल्ला स्थित भाकपा के जिला कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय महासचिव डी राजा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा शनिवार को मंसूरनगर मोहल्ला स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते ही प्रत्याशी शिवकुमार यादव उर्फ सरदार जी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा-आरएसएस का गठजोड़ देश के लिए खतरा है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा...