आगरा, मई 5 -- एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 1 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की ओर से सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेजों की एनसीसी कैडेट्स को ए, बी और सी प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एसएन चारग और वन यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसबी मिश्रा ने किया। कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि एनसीसी वह माध्यम है जो देश को एक अनुशासनात्मक युवा प्रदान करता है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एनसीसी में गर्ल्स छात्राओं का प्रवेश देश के लिए उन्नति का पथ है। आज देश नारी सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है। अगर ...