गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के प्लेसमेंट, इनोवेशन सेल और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 'कर लो सफलता मुट्ठी में कॅरिअर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता विवेक कुशाग्र ने कहा कि देश के युवाओं को करियर में उन्नति की दिशा दिखाने के लिए 'कर लो सफलता मुट्ठी में एक नई पहल है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि युवा छात्रों को कॉरपोरेट जगत में प्रवेश करने का बेहतर मौका मिल सके। कार्यक्रम का संचालन सेल के संयोजक डॉ. पवन कुमार पाण्डेय और आभार ज्ञापन डॉ. संजीत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. राम प्रसाद यादव, डॉ. दीपक साहनी, डॉ. अखंड प्रताप सिंह, डॉ. विवेकानंद, अश्वनी श्रीवास्तव, विकाश पाठक आदि मौजूद रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...