गुमला, दिसम्बर 1 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के पालकोट रोड स्थित संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में सोमवार को 20वां स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव पूर्व विधायक कमलेश उरांव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, ग्रेटर त्रिवेणी लोहरदगा के प्राचार्य शंकर झा, विद्यालय निदेशक संजय कुमार गुप्ता तथा विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थापना दिवस का मुख्य आकर्षण विज्ञान प्रदर्शनी रही। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय देते हुए कई मॉडल प्रस्तुत किए,जिनमें वाटर प्यूरिफायर, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर डैम, न्यूक्लियर पावर प्लांट, ब्लैक होल, मॉडर...