गंगापार, नवम्बर 14 -- मांडा, संवाददाता। बाल दिवस पर पीटीएस स्कूल एंड कॉलेज बसहरा में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जयंती के अवसर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में डॉ रवि शंकर पांडेय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन दर्शन तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य सहित अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थिति प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सहायक निदेशक अधिवक्ता कार्तिकेय शंकर पांडेय विद्यालय की कोऑर्डिनेटर प्रार्थना केसरी, मोनिका घोष, रश्मि श्रीवास्तव, किया वैराग्य, निशानी लॉरेंस, शिवानी द्विवेदी, शुभम श्रीवास्तव, शुभेंद्र द्विवेदी ज्योति तिवारी ,रचना वर्मा एवं विद्यालय के सभ...