नई दिल्ली, जून 21 -- मारुति सुजुकी जिम्नी की डिमांड भले ही देश के अंदर नहीं हो, लेकिन देश के बाहर लोग बांहे फैलाकर इसका स्वागत कर रहे हैं। दरअसल, सुजुकी जिम्नी के लिए एक ग्लोबल आइकॉन है जिसे 55 सालों से बेचा जा रहा है। इसी बात को सेलिब्रेशन करने के लिए कंपनी ने फ्रांस में जिम्नी 3-डोर का एक लिमिटेड एडिशन पेश किया है। सुजुकी जिम्नी 55वीं एनीवर्सरी लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 55 यूनिट ही बेचेगी। यह नया लिमिटेड एडिशन जिम्नी को और भी खास बनाता है। जरूरी बात ये है कि सख्त उत्सर्जन नियमों के कारण सुजुकी जिम्नी कुछ समय से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। सुजुकी जिम्नी 55वीं एनीवर्सरी लिमिटेड एडिशन पिछले 55 सालों में दुनिया भर में बेची गई ऑफ-रोडर की तीन मिलियन से अधिक यूनिट को श्रद्धांजलि देता है। इस विशेष पेशकश में पुराने जमाने की जिम्नी से प्...