मैनपुरी, अगस्त 14 -- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कलक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी, सवाक चित्र प्रदर्शनी आयोजित हुई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने विभाजन विभीषिका का दंश झेलने वाले व्यक्तियों, उनके परिजनों को सम्मानित किया। कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को विस्थापित होना पड़ा। 78 वर्ष बाद विभाजन विभीषिका की याद करके आज हमें इतना कष्ट हो रहा है, तो उन लोगों पर क्या गुजरी होगी, जिन्होंने यह दंश झेला था। डीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, इसकी चर्चा बार-बार की जाए। इतिहास से सबक लेते हुये आगे की तैयारी की जाये ताकि भविष्य में ऐसी घटना घटित न हो। उन्होने छात्रों से कहा कि विभाजन विभीषिका पर आधारित चित्र प्रदर्शनी में तमाम ऐसी घटनाएं दर्शायी गई हैं, जिनका वर्णन पुस्तक...