श्रावस्ती, नवम्बर 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। श्रावस्ती एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन के सम्बन्ध में पिछले दिनों पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने नागरिक उड्ययन मंत्री किजरापू राम मोहन नायडू से मुलाकात की थी। उन्होंने एक मांग पत्र देकर श्रावस्ती एयरपोर्ट से श्रावस्ती मुंबई, दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज तथा गया आदि प्रमुख स्थानों के लिए विमानों के परिचालन को प्रारंभ किए जाने की मांग की थी। जिसे नागरिक उड्ययन मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है और इस बावत आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। केन्द्रीय उड्ययन मंत्री को सौंपे गए पत्र में पूर्व सांसद ने कहा था कि जब तक एयरपोर्ट अपनी पूरी क्षमता के साथ विकसित नहीं हो जाता है तब तक श्रावस्ती एयरपोर्ट से प्रमुख स्थानों के विमानों का परिचालन शुरू कराया जाए, जिससे महत्वपूर्ण स्थानों से पर्यटकों...