बुलंदशहर, अक्टूबर 23 -- जिले की आवो-हवा प्रदूषण के कारण खराब होने लगी है। दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर और बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में गुरुवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 पर रिकार्ड किया गया है। सबसे प्रदूषित शहरों में देश में 13वें नंबर पर रहा है। प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ख़ासतौर पर पुराने मरीज़ों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दीपावली के बाद से ही हवा में प्रदूषण का जहर घुल रहा है। हालात यह है कि एक्यूआइ 250 के पार चल रहा है। इस कारण एनसीआर में ग्रेप-2 तक लागू किया गया है। बुधवार को यह 282 रिकार्ड किया गया। हालांकि गुरुवार को छह अंक की गिरावट के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 दर्ज किया गया है, लेकिन प्रदूषण का यह स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। देश के सबसे प्रदूष...