अलीगढ़, दिसम्बर 6 -- अलीगढ़। भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्व. डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। रामघाट रोड स्थित मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. चितरंजन सिंह पूर्व राष्ट्रपति के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि सादा जीवन उच्च विचार के धनी डॉ. राजेंद्र प्रसाद बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के मेधावी छात्र रहे। देशभक्ति की भावना उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई थी। स्वतंत्रता संग्राम में भी इनका अतुलनीय योगदान रहा। उन्होंने युवा पीढ़ी से इनके आदर्श व्यक्तित्व व महान विचारों को आत्मसात करने हेतु आह्वान किया। एचआरएम रीना सिन्हा, अनिल वर्मा, अमित भारद्वाज, अर्पित कुमार, जीतू राजपूत, मोनू कुमार, विनय राज, अभिषेक कुमार, अमर कुमार आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...