भागलपुर, दिसम्बर 4 -- जगदीशपुर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और मध्य विद्यालय में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को मेधा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने बच्चों को बताया कि विश्व के सबसे मेधावी छात्र, संविधान सभा के अध्यक्ष तथा देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर मेधा दिवस मनाया जाता है। वहीं विद्यालय के प्रत्येक वर्ग के मेधावी छात्र को सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...