देहरादून, दिसम्बर 12 -- देश में अपनी तरह का पहला भगवद्गीता पाठ्यक्रम शुक्रवार को जनजातीय विद्यालय दून संस्कृति स्कूल झाझरा में शुरू हुआ। यह पाठ्यक्रम ठीक उसी प्रकार पढ़ाया जाएगा जैसे भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र और गणित जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक अनंत राव ताकवाले ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गीता मनुष्य को देवत्व तक पहुंचाती है। यह जीवन की दिशा बदलने वाली ज्ञान-गंगा है। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि गीता का ज्ञान बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नैतिक मूल्यों और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करेगा। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि पाठ्यक्रम को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों के साथ समन्वित कर तैयार किया गया है। उद्घाटन समारोह में आर्य समाज देहरादून के प्रधान सुधीर गुलाटी, अक्षय पात्र फाउंडेशन के ...