सोनभद्र, अगस्त 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत एक क्षमता निर्माण एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को एएसएमसी सोनभद्र में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.सूर्यकांत त्रिपाठी रहे, जो नार्थ जोन क्षेत्रीय टास्क फोर्स (एनटीईपी) के अध्यक्ष, पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन सोसाइटी 2025 के संस्थापक अध्यक्ष तथा ड्रग रेजिस्टेंट टीवी केयर के लिए उत्कृष्टता केंद्र के संस्थापक प्रभारी हैं और वे नई शिक्षा नीति 2023 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित किए जा चुके हैं। चर्चा के दौरान प्रो. त्रिपाठी ने क्षय रोग की गंभीर स्थिति पर प्रकाश डाला। कहा कि विश्व के प्रत्येक चौथे टीबी रोगी का संबंध भारत से है तथा भारत के प्रत्येक पांचवें टीबी रोगी का संबंध उत्तर प्रदेश से है। ...