बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे राष्ट्र भक्ति एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हुए वंदे मातरम का गीत गाया गया। वंदे मातरम का गीत प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी ने गाया। उनका अनुसरण करते हुए महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारी ने इस गीत को दोहराया । प्राचार्य ने वंदे मातरम गीत समाप्त होने के बाद कहा कि इस गीत के 150 साल पूरा होने का उपलक्ष्य में भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पूरे राष्ट्र के प्रति प्रेम जागने तथा देश के प्रति कुछ कर गुजरने का संदेश देने का समय आ गया है। इस गीत का उद्देश्य बलिदान के उच्च मूल्यों को उजागर करने एवं मातृभूम...