पटना, दिसम्बर 18 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार को देश के सर्वाधिक पांच विकसित राज्यों में शामिल करना है। इसको लेकर उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं पर तेजी से काम कर उसे पूरा करें। मुख्यमंत्री बुधवार को गया जी में बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिला पदाधिकारियों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पदाधिकारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं को तेजी से और बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। पूरी संवेदनशीलता, लगन एवं ईमानदारी के साथ जन कल्याण के लिए काम करें। आप सभी से लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं। इससे पहले उन्होंने गया जी स्थित बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) में आयोजित 'मंथन 2025' दो दिवसीय कार्यशाला का उन्होंने उद्घाटन किया। साथ ह...