नई दिल्ली, मई 1 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश के पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड इंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का मुंबई में उद्घाटन करेंगें। खास बात यह है कि पीएम मोदी इस समारोह में लगभग पूरे दिन मौजूद रहेंगे। जियो वर्ल्ड सेंटर में प्रधानमंत्री सुबह साढ़े दस बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद वह 12 बजे भारत पवेलियन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की प्रदर्शनी लगी हुई है। देश में पहली बार हो रहे इस समिट में 90 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं,जिसमें 10,000 से ज़्यादा प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर, 300 से ज़्यादा कंपनियां और 350 से ज़्यादा स्टार्टअप शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद पीएम मोदी क्रिएटोस्फियर प्रदर्शनी का दौरा करेंगे और करीब एक साल पहले शुरू की गई 32 क्रिएट इन इंडिया चुनौतियों में से चुन...