नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में अगले साल आयोजित होने वाले पहले स्वदेशी मेले की तैयारी शुरू हो गई है। इसे आयोजित करने वाली संस्था कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड ने रविवार को "भारतीय स्वदेशी मेले" की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। एक से 5 मई 2026 तक भारत मंडपम में आयोजित होने वाले इस मेले में देश भर के स्टार्टअप, स्वदेशी उत्पाद बनाने वाले छोटे उद्यमी और दुकानदार शामिल होंगे। दिल्ली में हुई आयोजन बोर्ड की राष्ट्रीय बैठक में वैश्विक हैंडलूम आइकन और उद्यमी रूमादेवी भी पहुंचीं। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि "जड़ों से जुड़े रहें, स्वदेशी अपनाएं", इसके साथ ही स्वदेशी को विश्वभर में पहुंचाए। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि पूर्णतः स्वदेशी उत्पादों को विश्व बाजारों में स्...