जहानाबाद, फरवरी 22 -- अरवल, निज संवाददाता भारत के पहले शिक्षा मंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67वीं पुण्यतिथि शनिवार को अरवल जिला कांग्रेस मुख्यालय श्रीकृष्ण आश्रम अरवल में जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा के नेतृत्व में मनायी गयी। पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते डॉ धनंजय शर्मा ने बताया कि मौलाना आजाद का जन्म 11 नवम्बर 1888 को सउदी अरब के मक्का शहर में हुआ था तथा प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा भी वहीं हुई। बाद में उच्च शिक्षा कोलकाता से प्राप्त किया महात्मा गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया। उन्होंने असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो, खिलाफत आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया और अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहले शिक्षा मंत्री बने और शिक्षा के क्षेत्र में ...