सिमडेगा, मई 3 -- ठेठईटांगर,प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर दो दिनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को मजदूरों के योगदान, उनके अधिकारों और समाज में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था। गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने मजदूर दिवस की महत्ता पर आधारित भाषण और नाटक की प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों में मजदूरों की जीवनशैली, संघर्ष और समाज में उनके महत्व को दर्शाया गया। बच्चों ने भावनात्मक संवादों और सजीव अभिनय के माध्यम से दर्शकों को प्रभावित किया। दूसरे दिन शुक्रवार को छात्रों ने विभिन्न विषयों पर आधारित पोस्टर बनाए जिनमें मजदूरों के अधिकार, उनकी सुरक्षा, सामाजिक सम्मान जैसे मुद्दे शामिल थे। छात्रों की रचनात्मकता की सभी ने सराहना की। साथ ही विद्यालय परिसर में पौरोपण कार्यक्रम भी आयोजित कि...