नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- Nepal Crisis: पड़ोसी देश नेपाल में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी अराजकता, हिंसा और उथल-पुथल के बाद मंगलवार की देर शाम वहां के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने देश के नाम एक संबोधन दिया और लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आखिरी चेतावनी भी दी कि अगर रात 10 बजे के बाद कोई हिंसा हुई तो खैर नहीं। दरअसल, जब नेपाल के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शनकारी उत्पात मचाने से बाज नहीं आए तो सेना प्रमुख को आगे आकर उन्हें चेतावनी देनी पड़ी। फिलहाल, नेपाल की शासन व्यवस्था सेना के कंट्रोल में है। जब सेना प्रमुख सिगडेल देश के नाम संबोधन दे रहे थे, तो उनके पीछे नेपाल का राष्ट्रध्वज और एक तस्वीर दिख रही थी। इस तस्वीर ने नेपाल समेत अन्य जगहों के लोगों का ध्य...