मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। इंडिया नहीं, केवल भारत। देश का नाम केवल भारत करने के लिए दस लाख हस्ताक्षर करते हुए राष्ट्रपति तक पत्र पहुंचाए जाएंगे। मेरठ में ऐसे ही दस हजार हस्ताक्षर करते हुए पत्र राष्ट्रपति को भेजे जाएंगे। शुक्रवार को चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में मेरठ से हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया। देश का नाम केवल भारत करने के इस मुद्दे को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने राष्ट्रीय स्तर पर धार देने का फैसला लिया है। प्रयागराज में हाल में हुए ज्ञानकुंभ में न्यास ने भारत नाम के लिए हस्ताक्षर अभियान का प्रस्ताव पारित किया। शुक्रवार को कैंपस स्थित माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में मेरठ प्रांत के संयोजक डॉ. वीरेंद्र कुमार तिवारी एवं विश्वविद्यालय संयोजक प्रो. जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में कुलपति प्र...