देवघर, दिसम्बर 3 -- इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय महासचिव अमित घोष ने मंगलवार की शाम मधुपुर स्टेशन परिसर स्थित अपने यूनियन कार्यालय में रेल कर्मियों के साथ विभिन्न समस्या व संगठन को लेकर बैठक की। बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोष ने कहा कि केंद्र सरकार केवल कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है। जनता से सिर्फ टैक्स वसूली कर रही है। सरकार को जनता की मन की बात सुननी चाहिए लेकिन अपने मन की बात सुनते हैं। कहा कि यह सरकार रेल कर्मियों के विरोध में काम कर रही है। कई सेक्टरों में कर्मियों से आठ घंटे के जगह जबरदस्ती 12 घंटे काम लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री देश के नहीं, बल्कि भाजपा और आरएसएस के बनकर रह गये हैं। कहा कि हमारा यूनियन राजनीतिक संगठन नहीं है। रेल कर्मियों की हक के लिए संघर्ष करते हैं और आवाज उठाते रहें है। कहा कि श...