नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- टीवीएस मोटर कंपनी (TVSM) ने देश के पहली EV-स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन को लॉन्च करने के लिए भारत के कनेक्टेड लाइफस्टाइल ब्रांड, नॉइज के साथ साझेदारी की है। यह भारत में तैयार इनोवेशन TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को नॉइज स्मार्टवॉच से जोड़ता है, जिससे राइडर की कलाई पर सीधे रियल-टाइम राइड आंकड़े और सेफ्टी अलर्ट मिलते रहेंगे। इस इंटीग्रेशन से राइडर्स बैटरी का स्टेटस, टायर प्रेशर, चार्जिंग प्रोसेस, रेंज और सेफ्टी अलर्ट जैसे महत्वपूर्ण व्हीकल अपडेट को आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि आईक्यूब देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। इसमें व्हीकल की स्थिति की निगरानी, ​​चार्ज की स्थिति, डिस्टेंस टू इंफटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, टो/थेप्ट अलर्ट, क्रैश डिटेक्शन, जियोफेंस नोटिफिकेशन और लो/फुल चार्ज अलर्ट शामिल हैं। सेफ्टी संकेत सरल...