नई दिल्ली, जुलाई 1 -- टीवीएस मोटर्स के लिए आईक्यूब (TVS iQube) ने अब ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि वो देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुका है। इसके लिए नंबर-1 पोजीशन का ये लगातार ये तीसरा महीना है। ऐसे में आईक्यूब की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए कंपनी ने इसका एक नया वैरिएंट आईक्यूब 3.1 जोड़ा है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 3.1kWh है। इस नए वैरिएंट के साथ आईक्यूब फैमिली में अब टोटल 6 वैरिएंट शामिल हैं। आईक्यूब 3.1 में एक 3.1kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसकी IDC रेंज 121km है। यह आईक्यूब लाइनअप के बाकी मॉडलों की तरह ही Bosch से लिए गए हब-माउंटेड मोटर द्वारा ऑपरेटेड है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि हाई-स्पेक ST मॉडल की तरह, इसकी दावा की गई टॉप स्पीड 82kph है। इसका कुल वजन 116.8kg है। यह बेस 2.2 मॉडल को छोड़कर हर दूसरे आईक्यूब वैरिएंट से कम वजन का है। यह भी पढ़...