मेरठ, अक्टूबर 12 -- तापमान में गिरावट और हवा की धीमी रफ्तार के बीच शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने लगा है। शनिवार को देशभर के 235 शहरों में से 13 में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज हुई। शुक्रवार को देशभर में केवल नौ शहरों में ही हवा खराब श्रेणी में थी। टॉप-3 प्रदूषित शहरों में दो केवल यूपी से हैं। एक्यूआई 280 के साथ ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता देशभर में सर्वाधिक खराब दर्ज की गई, जबकि 270 के साथ बुलंदशहर तीसरा प्रदूषित शहर रहा। दूसरे पायदान पर गुजरात का वापी रहा। यहां एक्यूआई 276 रहा। मेरठ में हवा की गुणवत्ता में भी लगातार गिरावट आ रही है। शनिवार को मेरठ का एक्यूआई 163 रहा जो इस अक्तूबर का सर्वाधिक है। मेरठ में पीएम-10, पीएम-2.5 एवं ओजोन मुख्य प्रदूषकों में रहे। सोमवार तक मेरठ में भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंचन...