अंबेडकर नगर, नवम्बर 8 -- टांडा, संवाददाता। आर्य समाज टांडा के वार्षिकोत्सव की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती मीना आर्य धर्मार्थ न्यास ने इस वर्ष भी वैदिक शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा के प्रति समर्पित देश के प्रमुख तीन प्रमुख आर्य विद्वानों को वेदश्री सम्मान से सम्मानित किया है। सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम में आर्य समाज से जुड़े देश के तीन प्रतिष्ठित विद्वानों गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर हापुड़ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ वेदपाल, भारतीय आर्य भजनोपदेशक परिषद से जुड़े बिजनौर के पंडित नरेश दत्त एवं कन्या गुरुकुल महाविद्यालय हाथरस की प्राचार्या डॉ पवित्रा विद्यालयंकार को उनके उत्कृष्ट वैदिक, साहित्यिक और सामाजिक योगदान के लिए वेदश्री सम्मान से अलंकृत किया गया। श्रीमती मीना आर्य धर्मार्थ न्यास के...