नोएडा, जुलाई 10 -- नोएडा। देश के टॉप 20 में नोएडा के दो टेनिस खिलाड़ियों को जगह मिली है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ ही दोनों अंतरराष्ट्रीय टेनिस में भी हाथ आजमा रहे हैं। सेक्टर-36 के सिद्धार्थ रावत की राष्ट्रीय रैंकिंग 11 है। वहीं सिद्धार्थ विश्वकर्मा 19वें पायदान पर हैं। सिद्धार्थ रावत के एटीपी अंक 270 हैं। वहीं सिद्धार्थ विश्वकर्मा के 180 अंक हैं। दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय पेशेवर टेनिस में भी दमखम दिखा चुके हैं। टीम स्पर्धाओं की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दोनों राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...