लातेहार, मई 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत की गई सर्जिकल कार्रवाई से देशभर में गर्व और उत्साह की लहर है। इसी भावना को जन-जन तक पहुंचाने और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से सोमवार को बालूमाथ में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की अगुवाई भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व बालूमाथ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा कर रहे थे। इस दौरान बालूमाथ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा ने कहा कि हमारे सेवा के जवानों ने अदम्य साहस एवं पराक्रम के बल पर पाकिस्तान को धूल चटाया है। आज मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना दुश्मनों की गोली का जवाब गोला से दे रही है। जिनके सम्मान में यह यात्रा आयोजित की...