रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा ने स्थानीय सिख रेजीमेंट सेंटर के मुख्यालय में जाकर सेना के करीब 100 जवानों और अधिकारियों को रक्षाबंधन के अवसर पर समिति की बहनों ने राखी रुपी रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान बहनों ने सैनिकों को मिठाई खिलाई। समिति के अध्यक्ष निशा जैन ने कर्नल दिलीप सिंह रक्षा सूत्र बांधा। जबकि, अरुणा जैन ने समिति का अंग वस्त्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। सेना के अधिकारियों ने समिति की बहनों को यह आश्वास्त किया कि रामगढ़ शाखा के किसी भी समस्या अथवा संकट के समय हम और हमारे जवान उनकी सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने बताया कि हमारे सैनिक भाई अपनी बहनों से दूर रहकर अनेकों कष्ट सहकर हमारी सरहदो...