नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमानन सेवा से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को अभी तक की जांच में तमाम स्तर पर खामियां मिली हैं। इसलिए अब डीजीसीए की टीमों ने जांच का दायरा बढ़ा लिया है। डीजीसीए देश के प्रमुख हवाई अड्डों के साथ छोटे हवाई अड्डों की भी जांच कर रहा है। जांच में सामने आ रही कमियों के आधार पर सुधार के लिए ऑपरेटरों को सात दिन का वक्त दिया जा रहा है। इस समयावधि में सुधार नहीं हुआ तो जुर्माना लगाया जाएगा। डीजीसीए जांच में सामने आ रही कमियों के बाद यह भी निगरानी कर रहा है कि विमानन कंपनियां, हवाई सेवा क्षेत्र से जुड़े अन्य ऑपरेटरों द्वारा निर्धारित समय अवधि के अंदर कमियों को दूर किया जा रहा है या नहीं। इसके लिए अलग से टीम लगाई गई है जो यह पुष्टि क...