देहरादून, जून 28 -- रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में शनिवार को रास बिहारी बोस शोध संस्थान के सहयोग से अभिनव भारत आभार पर्व का आयोनज किया गया। जिसमें कार्यक्रम 82वें आजाद हिंद सरकार वर्ष को वैश्विक स्तर पर मनाने के प्रस्ताव के साथ राष्ट्र के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने और उनकी विचारधारा को पुनर्जीवित करने को चर्चा हुई। इस पर्व में देशभर से विचारकों, शिक्षाविदों, विद्यार्थियों एवं राष्ट्र प्रेमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हिमांशु ऐरन ने की। उन्होंने देश की सुंदरता में क्रांतिकारी संघर्ष के महत्व पर व उसकी प्रासंगिगता पर युवाओं को संदेश दिया । इस अवसर पर रासबिहारी बोस शोध संस्थान के प्रतिनिधियों विजय पटेल और नवीन कुमार ने रासबिहारी बोस के योगदान, जापान में उनके ...