नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- भारत ने रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच पहली बार फाइनल मुकाबला हुआ और बाजी लगी भारत के हाथ। टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में फाइनल समेत 3 बार पाकिस्तान को धूल चटाई। हालांकि भारतीय टीम को ऐतिहासिक खिताबी जीत का जश्न बिना ट्रॉफी के ही मनाना पड़ा क्यों पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी ही 'चुरा' ली। नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी चीफ हैं और वह अड़े थे कि ट्रॉफी उनके ही हाथों दी जाएगी लेकिन टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि उनके हाथ से यह हरगिज मंजूर नहीं है। बीसीसीआई ने इसकी वजह भी बताई है कि क्यों उसने नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया। मोहसिन नकवी काफी देर तक मंच पर टीम इंडिया का इंतजार करते रहे। उनसे 20-25 गज की ...