देहरादून, अप्रैल 28 -- Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ टिप्पणी के मामले में देहरादून में एक और दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की। बाद में माफीनामे पर पुलिस ने उसे जमानत देकर छोड़ दिया। इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान ने बताया कि देहराखास की टीएचडीसी कॉलोनी निवासी निशांत जैन की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। निशांत की देहराखास क्षेत्र में मोबाइल फोन की दुकान है। इसी क्षेत्र में जियाउद्दीन नामक युवक फल की ठेली लगाता है। आरोप है कि जियाउद्दीन ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ टिप्पणी की। इस पर पुलिस ने हेट स्पीच की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपनी टिप्पणी को लेकर ...