जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जमशेदपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए बड़ा कदम उठाया है। जिले के 167 पेशेवर अपराधियों का पूरा डेटा बेस तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) से जोड़ा जाएगा। इसके बाद अपराधी अगर देश के किसी भी हिस्से में अपराध को अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो उनकी जानकारी तुरंत सामने आ जाएगी और पुलिस बिना देर किए उन्हें दबोच सकेगी। फोटो से लेकर संपत्ति तक हर डिटेल दर्ज डेटा बेस में शामिल अपराधियों के बारे में बेहद बारीकी से जानकारी जुटाई गई है। उनके फोटो, फिंगर प्रिंट, आधार व अन्य पहचान संबंधी विवरण, पुरानी केस हिस्ट्री, परिवार की जानकारी, संपत्ति, गैंग कनेक्शन और अपराध के तरीकों तक का रिकॉर्ड सुरक्षित रखा गया है। यह जानकारी समय-समय पर अपडेट भी की जाती रहेगी, जिसस...