मुरादाबाद, सितम्बर 24 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर पार्क में बुधवार को आयोजित किसान पंचायत में भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश सिंह टिकैत सरकार पर हमलावर रहे। भूमि अधिग्रहण, सर्किल रेट निर्धारण, गन्ना मूल्य भुगतान, एमएसपी पर कानून के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा, सरकारें देश के किसानों से खेती की जमीन छीन रही हैं। अब ऐसा नहीं होने वाला है। किसान शांत नहीं बैठेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। सरकारी रेट से अधिक बाजार में किसानों को फसल की कीमत मिल रही है। सच तो यह कि किसानों की जमीन छीनी जा रही है। कंपनियों और उद्योगपतियों को एक रुपये की दर से जमीन दी जा रही है। जबकि, किसान को पट्टे की भी भूमि नहीं मिल रही है। ऐसा किसान को कमजोर करने और केवल मजदूर बनाने...