बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि । देश के किसानों को सरकार गुमराह कर रही है। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों की हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है और सरकार उन्हें सर्फि आश्वासन दे रही है। उक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदन यादव ने कही है। वे मंगलवार को परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे। किसान न्याय यात्रा पर निकले चंदन यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो किसानों की माली हालत सुधारने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री को बराबर पत्र लिखा करते थे। लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वे किसानों को भूल गए हैं। किसानों से हमेशा झूठी वादा करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुलिस अपराध पर पर्दा डालने के लिए किसानों को अपराधी बता रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री को मा...