नई दिल्ली, अगस्त 15 -- केंद्र सरकार ने आज (15 अगस्त 2025) से एनुअल FASTag पास योजना शुरू कर दी है। इस पास की कीमत सिर्फ 3000 रुपए तय की गई है। इस पास की मदद से 200 टोल को पास कर पाएंगे। इस पास से प्रति टोल खर्च सिर्फ 15 रुपए ही आएगा। कुल मिलाकर इस पास से सालाना 7000 रुपए तक की बचत होने वाली है। हालांकि, ये पास सिर्फ NHAI और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर ही लागू होगा। ऐसे में आप भी इसे बनवाने की सोच रहे हैं तब पहले इस इसके अंदर आने वाले रूट को देख लें। ताकि आपको किसी तरह का नुकसान नहीं हो। FASTag एनुअल पास NHAI द्वारा ऑपरेटेड जिन नेशनल हाईवे पर काम करेगा उस लिस्ट में नेशनल हाईवे 44 (श्रीनगर से कन्याकुमारी), नेशनल हाईवे 19 (दिल्ली से कोलकाता), नेशनल हाईवे 16 (कोलकाता से प...