प्रयागराज, नवम्बर 21 -- युनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का दो दिवसीय सालाना टेक्नो-कल्चरल फेस्ट एनिग्मा का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बॉलीवुड और टीवी एक्टर एमएम फारूकी (लिलीपुट) ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। इसलिए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना बहुत जरूरी है। फारूकी ने अपने जीवन के कुछ किस्से सुनाए। अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में भी बताया। मिर्ज़ापुर के लोकप्रिय किरदार दद्दा त्यागी का डायलॉग सुनाया तो छात्र-छात्राओं की तालियां गूंज उठीं। यूजीआई के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी ने एमएम फारूकी को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। एनिग्मा के पहले दिन यूसीईआर में शतरंज, कैनवास पेंटिंग, फेस पेंटिंग, केबीसी क्विज़, बग ब्रॉल, नुक्कड़ नाटक और ओपन माइक प्रतियोगिताएं हुईं। जबकि यूआ...