अल्मोड़ा, जनवरी 25 -- अल्मोड़ा। नगर निवासी मनोज पांडे बारह ज्योतिर्लिंग और चार धाम की पैदल यात्रा कर रहे हैं। अल्मोड़ा से ही उन्होंने यह यात्रा शुरू की थी। सौवें दिन मनोज देश के अंतिम छोर कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। वहां जाकर भारत का तिरंगा झंडा फहराया। मनोज पांडे ताइक्वांडो और योग प्रशिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि अब वह केरल, कर्नाटक होते हुए महाराष्ट्र, गुजरात की ओर बढ़ेंगे और फिर कुछ समय बाद वापस उत्तराखंड पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...