मुरादाबाद, सितम्बर 20 -- मुरादाबाद। एलोपैथी चिकित्सा से जुड़े चिकित्सकों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने देश की 7050 ग्राम पंचायतों को सेहतमंद और सशक्त बनाने का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट तैयार किया है, जिसके तहत इन ग्राम पंचायतों को गोद लेकर वहां के निवासियों का निशुल्क इलाज करने के साथ ही उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया जाएगा। शनिवार को आईएमए की मुरादाबाद शाखा के अधिष्ठापन समारोह में पहुंचे संस्था के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों ने इस प्रोजेक्ट की रूपरेखा को साझा किया। आईएमए की राष्ट्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष एवं यूपी आईएमए के संरक्षक डॉ.शरद अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन की प्रत्येक शाखा द्वारा जनपद की एक ग्राम पंचायत को गोद लेकर वहां के निवासियों के हित में सभी जरूरी प्रोजेक्ट संचालित किए जा रहे हैं। समय-समय...