नई दिल्ली, फरवरी 1 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक कारों की अब बड़ी रेंज मौजूद है। इसमें बजट से लेकर महंगी और लग्जरी कार शामिल हैं। हालांकि, अब ज्यादातर कंपनियां मिडिल क्लास और यूथ पर फोकस करते हुए अपने इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं। ज्यादातर कंपनियां 400Km से 500Km रेंज वाले मॉडल पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। वहीं, इनकी कीमतें 18 लाख के आसपास रखी जा रही है। ऐसे में हम यहां आपको कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक SUVs के बारे में बता रहे हैं, जिनकी ARAI रेंज 682km तक है। एमजी जेडएस EV में 50.3kWh का बैट्री पैक दिया गया है जो 176bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 461 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। मार्केट में एमजी जेडएस EV का मुकाबला टाटा नेक्सन EV और मह...