नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- कारों की बिक्री में अब उनकी सेफ्टी रेटिंग का भी अहम रोल है। कार जिनती सेफ होती है ग्राहकों का भरोसा उसे खरीदने को लेकर उनता मजबूत हो जाता है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से मारुति डिजायर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर सामने आई है। इस कार को भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसके साथ इसकी कीमत भी ग्राहकों के बजट में है। हालांकि, भारतीय बाजार में बिकने वाली डिजायर एक मात्र ऐसी सेडान नहीं है जिसे 5-स्टार रेटिंग मिली हो। इस लिस्ट में कई दूसरी सेडान कार भी शामिल हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।1. मारुत सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire)ग्लोबल NCAP रेटिंग: 5-स्टार, AOP: 31.24/32, COP: 39.20/49 मारुति डिजायर नवंबर 2024 में ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली ...