नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- आजकल मोटरसाइकिल खरीदते समय लोग सिर्फ इंजन, माइलेज या लुक्स नहीं देखते, बल्कि फीचर्स भी उतने ही महत्वपूर्ण हो गए हैं। इसी फीचर-रेस में एक ऐसा एडवांस फीचर भी है, जिसे पहले सिर्फ बड़ी टूरिंग बाइक्स में देखा जाता था। अगर आप लंबी हाईवे राइड करते हैं, तो क्रूज कंट्रोल आपके हाथों को आराम देता है और स्पीड को ऑटोमेटिकली मेंटेन रखता है। अच्छी बात ये है कि अब ये फीचर सस्ती बाइक्स में भी मिलने लगा है। यहां भारत की सबसे किफायती 5 बाइक्स की लिस्ट है, जो फैक्ट्री-फिटेड क्रूज कंट्रोल के साथ आती हैं। इसमें कुछ की कीमत 1 लाख से भी कम है। यह भी पढ़ें- 'फौलाद' सी मजबूत निकलीं मारुति की 3 कार, क्रैश टेस्ट 'बाल भी बांका' नहीं कर पाया1- हीरो ग्लेमर X (Hero Glamour X) हीरो ग्लेमर X (Hero Glamour X) भारत की सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल बाइक है...