नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- देश के अंदर 7-सीटर कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है। खासकर MPV सेगमेंट में मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस का दबदबा बढ़ा है। हालांकि, बाजार में कुछ 7-सीटर ऐसी भै हैं जिनकी कीमत काफी कम है। यानी जिस कीमत में आप 5-सीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं उतने में आपको 7-सीटर मिल सकती है। हम यहां पर भारतीय बाजार के ऐसे ही 3 सबसे सस्ती 7-सीटर कारों के बारे में आपको बता रहे हैं।1. मारुति ईकोशुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.18 लाख रुपए मारुति के साथ ये देश की भी सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। नए GST 2.0 के बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,18,100 रुपए हो गई है। इसे 4 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं। इसमें K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का ...