रांची, अक्टूबर 31 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को मुरहू में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुरहू पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुरहू थाना परिसर में सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने लौह पुरुष को नमन करते हुए उनके बताए एकता और अखंडता के संदेश को याद किया। इस अवसर पर बीडीओ रंजीत कुमार सिंहा ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह देश की स्वतंत्रता का सम्मान करे और उसकी रक्षा करे। प्रमुख एलिस ओड़ेया ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती का दिन भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है। थाना प...