गंगापार, अगस्त 30 -- रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल पीजी कॉलेज नवाबगंज में चल रहे दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 69 का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कैडेट्स अनुष्का, दिव्यांशी, भाग्यश्री, पायल, अनोखी द्वारा प्रस्तुत लावनी की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के बाद प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल निशांत बरियार ने कैडेटों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने का आह्वान किया। दस दिवसीय कैंप में कैडेटों को फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, फायर फाइटिंग आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण जायसवाल एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीशनल जिला जज पूनम त्रिवेदी को कैंप कमाडेंट ने मोमेंटो ...