दुर्गापुर, जनवरी 28 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठ को संरक्षण देकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है और राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मतदाताओं को डरा-धमका रही है। नितिन नबीन भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल जानबूझकर राज्य की जनसांख्यिकीय संरचना को बदलने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि ऐसे प्रयास देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं और लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता परिवर्तन का समर्थन करने का आग्रह किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष ने तृणमूल के उन आरोपों...