चम्पावत, मई 9 -- डीएम नवनीत पांडेय के निर्देश पर चम्पावत में एमसीएमसी का गठन किया गया है। ये समिति विभिन्न प्लेटफार्म में चलने वाली भ्रामक खबर, फर्जी सूचनाएं एवं प्रोपेगेंडा आधारित समाचारों के प्रसार पर नजर रखेगी। चम्पावत में एमसीएमसी का गठन किया गया है। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि देश की सुरक्षा और संवेदनशीलता से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा। झूठी, भ्रामक अथवा उकसाने वाली खबरें फैलाने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही जनपद में मीडिया व सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...