घाटशिला, जून 14 -- जादूगोड़ा(जमशेदपुर), संवाददाता। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री बंडी सजय कुमार ने कहा कि आज देश की सेवा में सीआरपीएफ के जवानों का अहम योगदान है। जवानों के परिश्रम और निष्ठा से सीख लेने की जरूरत है। वे शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा के स्वासपुर के गोपालपुर में सीआरपीएफ कैंप में चार भवनों का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा को लेकर जवान तैनात : मंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ कैंप में 165 एकड़ में बने 180 मेंस बैरक, अधीनस्थ अधिकारी मेंस, 20-बेडेड हॉस्पिटल, भंडार भवन, ट्रेडमैन शॉप व 504 फैमिली क्वार्टर जैसे नवनिर्मित भवन जवानों को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि अब अमरनाथ यात्रा में भी लोगों की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। आज देश में सीआ...