रुद्रपुर, जुलाई 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शनिवार को 26 वें कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में मनाया गया। जिले के अफसरों व पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रों पर श्रद्धांजलि दी। घायल हुए मान सिंह मेहता को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कारगिल दिवस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है। जिन जवानों और सैनिकों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान किया है, हमें उन पर गर्व करना चाहिए। कहा कि शहीदों व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी कोठारी ने कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए जीता। इस युद्ध में देश...